
भारत ने टी20 स्टाइल में जीता तीसरा वनडे मैच, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे सात विकेट से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 19.1 ओवर में यानी कि 185 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 27.1 ओवर में 99 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने आसानी से 7 विकेट से मैच अपने नाम किया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेटन नहीं होने का मौका नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. सबसे पहले क्विंटन डी कॉक 6 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान ने 15 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 34 रन क्लासेन ने बनाये । कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए।
कुलदीप ने अपने 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए, मोहम्मद सिराज ने 5 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन खर्च कर 2 विकेट लिए. इसके अलावा शाहबाज अहमद के खाते में भी 2 विकेट आए. शाहबाज ने 7 ओवर गेंजबाजी की और 32 रन दिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें