सिर्फ 45 दिन ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस का इस्तीफा
ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने मात्र 45 दिन में ही ब्रिटेन की गद्दी से अपना इस्तीफा दे दिया है पद संभालने के बाद से ही वह लगातार संकट में घिर रही थी उनका कार्यकाल अराजकता भरा रहा ट्रस ने कहा है कि वह चुनावी वादे पूरे नहीं कर सकती थी इसलिए वह यह पद छोड़ रही है ट्रस सबसे कम अवधि वाली ब्रिटिश प्रधानमंत्री बन गई हैं ट्रस् ने अपने फैसले को सम्राट चार्ल्स को अवगत करा दिया है नए पीएम का चयन 28 अक्टूबर को होगा तब तक ट्रस इस पद पर बनी रहेंगी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें