
इटावा बस स्टैंड का हुआ नवीनीकरण
इटावा के रोडवेज बस अड्डे को प्रदेश स्तर से मॉडल बस अड्डे के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया है। बस स्टैंड पर यात्रियों को जानकारियों, साफ सफाई, बैठने, लेटने समेत कई सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए अब इस बस स्टैंड को मॉडल के तौर पर रखा गया है।निगम ने इटावा बस अड्डे का सौंदर्यीकरण कर कायाकल्प कर दिया है। परिवहन निगम बस स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के लिए कायाकल्प योजना संचालित कर रहा है।
प्रबंध निदेशक परिवहन निगम संजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी। यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर देते हुए पूछताछ, पेयजल, शौचालय, छाया व यात्रियों को सुगम यात्रा संबंधित जरूरी सुधार के बल पर इटावा बस स्टेण्ड को प्रदेश में नई पहचान मिली है।
इन सुविधाओं से लैस है इटावा का बस स्टैंड
प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि इटावा बस स्टेशन पर 48 पिलर्स बनाये गए हैं। आकर्षक दिखने के लिए इन पिलर्स को एक समान कलर्स से पेंट किया गया है। इसके अतिरिक्त बस स्टेशन की इन्क्वॉयरी को मॉडल इन्क्वॉयरी के रूप में विकसित कराया गया है। जिसके तहत बोर्ड लगवाना, शहर के दर्शनीय स्थलों की फोटो लगवाना, जिले का एक रूट मैप लगवाना, यात्रियों व स्टाफ से स्वच्छता बनाए रखने के लिए आग्रह संबंधित फ्लैक्सी लगाना, जिला प्रशासन के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर सड़क सुरक्षा संबंधित उद्घोषणा, एलईडी के माध्यम से प्रसारण एवं लाइटिंग की उत्तम व्यवस्था सहित परिवहन निगम का हेल्पलाइन नम्बर इत्यादि अंकित किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें