
जसवंत नगर में राजनीतिक पोस्टर बैनर हटाए गए
जसवंत नगर इटावा : मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक दलों के पोस्टर होर्डिंग बैनर आदि हटवा दिए गए। तहसीलदार प्रभात राय ने यहां कार्यभार ग्रहण करते ही सार्वजनिक स्थलों से बैनर पोस्टर हटाए जाने का अभियान चलावाया।
इस दौरान बिजली व टेलीफोन के खंभों समेत सार्वजनिक स्थलों नेशनल हाईवे ओवरब्रिज चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, मेन बाजार रोड, नदी का पुल, लुधपुरा तिराहा समेत सार्वजनिक स्थलों से हटवा दिया गया है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी देते हुए संबंधित लोगों को अनुपालन करने की हिदायत दी।उन्होने कहा कि प्रशासन आदर्श आचार संहिता को लेकर काफी संवेदनशील है नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह, ईओ रामेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर अब्दुल सलाम सिद्दीकी, लेखपाल अनूप यादव, सौरभ पाल के अलावा नगर पालिका कर्मचारी शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें