
इटावा में घर में विस्फोट से तीन बच्चों समेत नौ लोग घायल
इटावा: इकदिल कस्बे में गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे एक मकान में विस्फोट हो गया और आग लगी। इस विस्फोट में तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हुये हैं। चार राहगीरों को भी चोटें आई हैं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस अफसरों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घर वाले सिलेंडर फटना बता रहे हैं जबकि पड़ोसी घर में रखी आतिशबाजी में आग से विस्फोट का दावा कर रहे हैं।
इकदिला के गुलियात मोहल्ले की खातून बेगम के घर में तेज विस्फोट के साथ आग लग गई। हादसे में खातून, उसका बेटा समीर, बेटी गुलनाज के तीन बच्चे अमजा (9), अनम (7) व जीनत (5) घायल हो गए, जबकि विस्फोट का मलबा 50 मीटर दूर तक गया, इससे चार अन्य लोग घायल हो गए। पड़ोस के मकान की दीवारें चटक गयीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें