
मैनपुरी उपचुनाव को लेकर इटावा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया का बयान
इटावा: मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री इटावा से भाजपा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने शुक्रवार को सपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव बड़े कद के नेता थे, हर वर्ग और हर दल से उनका जुड़ाव था।
लोग उम्मीद कर रहे थे कि अखिलेश यादव परिवारवाद से बाहर निकलकर मैनपुरी में किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता को टिकट देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आजमगढ़ सीट पर भी उन्होंने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को लड़ाया था और बीजेपी से हार मिली थी, अखिलेश यादव ने फिर से मैनपुरी में अपनी पत्नी डिंपल यादव को टिकट देकर परिवारवाद का संदेश दिया है। सांसद ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी मंथन कर जल्द ही प्रत्याशी का एलान करेगी और आजमगढ़ की तरह मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी कमल खिलेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें