
इटावा में पेड़ के बीच में फंसकर हुई तेंदुआ की मौत
बताते चलें बढ़पुरा ब्लॉक के उदी मुरेंक गांव में एक तेंदुए का शव मिला है। शव एक पेड़ की दो डंगाल के बीच में फंसा हुआ था। जंगल में जानवर चरवाने जा रहे किसानों की सूचना पर वन विभाग और सेंचूअरी टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वन रेंजर हरि किशोर शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह चार बजे मिली उदी के मुरेंक गांव में एक तेंदुए का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा की ओम प्रकाश बघेल के खेत में लगे पेंड में एक तेंदुए का शव पेड़ की दो डंगाल के बीच में फंसा हुआ था। पेड़ में फंसे तेंदुए का शव बाहर निकाला गया।
भूख और प्यास के कारण हुई मौत
वन रेंजर ने बताया कि प्रथम दृष्टया शिकार करते समय तेंदुआ पेड़ के बीच में फंस गया हो गया और आस पास जंगल होने कारण किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी होगी। भूख और प्यास के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें