
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
जसवंतनगर/इटावा। कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेजा गया है।
बताते हैं कि शुक्रवार देर शाम को गोरेलाल उम्र 50 वर्ष पुत्र लाल सिंह निवासी नगला देवी मीठेपुर करहल मैनपुरी अपने मामा महावीर सिंह उम्र 60 वर्ष पुत्र रामसनेही निवासी नगला महाजीत के साथ जसवंतनगर बाजार में खाद खरीदने आए थे। शाम साढ़े सात बजे के आसपास वे बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी कुरसेना कट के समीप इटावा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे गोरेलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार उनके मामा महावीर सिंह के अलावा पूरन सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी नगला मड़ेला थाना जसवंतनगर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर जाम लग गया था। मौके पर क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान इंस्पेक्टर क्राइम राजेश कुमार, उपनिरीक्षक कपिल चौधरी, कांस्टेबल मनोज कुमार, अरुण, विकास, मनोज, बंसीलाल व हेमंत वर्मा ने पहुंचकर जाम को खुलवाया तथा दोनों तरफ का यातायात शुरू कराया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें