
जसवंतनगर में डिंपल और आदित्य यादव का रोडशो
जसवंत नगर शनिवार दोपहर बाद चार बजे एक गाड़ी के जरिये रोड शो की शुरुआत हुई थी। डिम्पल यादव का काफिला जोशीले नारों के साथ शुरु हुआ। उनके काफिले मे लगभग सैकडा भर चार पहिया वाहनों का काफिला शामिल था। एक गाड़ी मे डिम्पल यादव सड़क के दोनों ओर मौजूद भीड़ व समर्थकों का हाथ हिलाकर स्वागत कर रहीं थीं। भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने व फोटो खिंचाने को लेकर भी धक्का मुक्की कर रही थी। लुधपुरा तिराहे से उनका रोड शो नदी पुल रोड, बजाजा लाइन, सदर बाजार, बड़ा चौराहा, और पालिका बाजार होता हुआ बस स्टैंड की ओर बढ़ा। मार्केट में जबरदस्त पुष्प वर्षा तथा डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे के साथ शिवपाल सिंह, अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। इसके बाद उनका काफिला नगर के बाजार की ओर बढा। उन्होंने हाथ जोड़कर भीड का उत्साह बर्धन किया। इसके बाद उनका काफिला नगर से होकर नेशनल हाईवे चौराहे से होते हुए छिमारा रोड पर पहुंचा।
नगर में काफिले के गुजरने के दौरान छतों पर मौजूद महिलाओं व समर्थकों के हुजूम ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। नगर के भीतर वैश्य समाज और अल्पसंख्यक समुदाये से जुड़े लोगों के उत्साह का नजारा देखने को मिल रहा था। डिम्पल के काफिले का नगर मे जगह-जगह स्वागत किया गया। छिमारा रोड पर स्थित एक आरा मशीन के सामने रोड शो का समापन किया गया। इस दौरान भारी संख्या सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें