
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक हुई
सैफई परिवार ने डाला वोट: सबसे पहले सुबह स्व मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव मतदान के लिए पहुंचे इसके बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मतदान किया। सुबह 9:30 बजे समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव मतदान के लिए पहुंचे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी अभिनव विद्यालय के बूथ पर मतदान करने पहुंचे। सैफई ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव, उनके बेटे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव व उनकी पत्नी राजलक्ष्मी समेत परिवार के अन्य सदस्य व महिलाएं भी वोट डालने पहुंचीं।
स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी गईं ईवीएम
इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। विधानसभा जसवंतनगर क्षेत्र के कुल 483 बूथों में से सदर तहसील के 65 बूथ पर, सैफई तहसील के 108, जसवंत नगर के 181, ताखा के 120 व भरथना तहसील के 9 बूथों पर मतदान देर शाम तक जारी रहा। भ्रमण कर रहें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का कहना था कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। देर रात तक इटावा के दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने के लिए पोलिंग पार्टियां पहुंचती रही। मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें