♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जिलाधिकारी ने सुनीं शिकायतें 46 आईं 4 निस्तारित।

जसवंतनगर/इटावा। जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में संपन्न हुए तहसील समाधान दिवस में 46 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 4 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं।
सुरेश गुप्ता ने शिकायत की है कि दो- दो, तीन- तीन मंजिला मकान वालों को डूडा आवास दिए गए। सिसहाट के वीरेंद्र ने अपने पट्टे पर अवैध कब्जे की शिकायत की। मोहब्बतपुर नगला भगत के दर्जनभर से अधिक लोगों ने वर्षों पुराने नाले पर अवैध कब्जे की शिकायत की। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ लोगों ने करीब 100 मीटर कच्चे नाले को मशीन से अपने खेतों में मिला लिया है जिससे जलभराव होने लगा है। भाजपा नेता सुरेश गुप्ता ने नगर के एक गेस्ट हाउस पर अवैध कब्जेधारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सिद्धार्थपुरी मोहल्ले के निवासियों ने एक मैरिज होम की रसोई का पानी गली में भरने की 4 साल पुरानी समस्या बताई। पदम सिंह ने यादव नगर बाल्मीकि बस्ती में फुटपाथ पर साइन बोर्ड लगाने की शिकायत की। गिरीश चंद्र आलमपुर नरिया ने मुख्य आम रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की। जौनई के रामभरोसे ने पंचायत घर व प्राथमिक पाठशाला की बाउंड्रीवाल तोड़कर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की। मलाजनी के राजीव गुप्ता ने नदी के पुल के नीचे पड़े पत्थरों को हटवाए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया तथा प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्परता से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, एसएसपी जयप्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु, के अलावा जिला व तहसील स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

  • 20% (42%, 5 Votes)
  • 50% (25%, 3 Votes)
  • 70% (17%, 2 Votes)
  • 100% (17%, 2 Votes)

Total Voters: 12

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000