
इटवा शहर में दो कटिया चोरों को विद्युत विभाग की टीम ने पकड़ा
*इटावा शहर के अधिशासी अभियन्ता इंजी.श्रीप्रकाश के निर्देश पर सूचना विभाग कार्यालय के बाहर अवैध दुकानों द्वारा कटिया डालकर विद्युत चोरी के मामले पर कार्यवाही करने पहुंची विद्युत विभाग की टीमl
SDO प्रथम के निर्देशन में JE विनोद यादव व उनकी टीम ने सूचना विभाग के सरकारी दफ्तर के बाहर पकड़ी कटिया JE विनोद यादव ने वीडियोग्राफी के साथ अवैध खोखों में कटिया डालकर विद्युत चोरी करते हुए 2 दुकानदारों को पकड़ा और वीडियोग्राफी कराई jE विनोद यादव ने विद्युत चोरी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2 अस्थायी दुकानों की विजली काटी व विद्युत तार को साथ ले गए
विद्युत चोरी में पकड़े गए अंडा बेचने वाले अवैध खोखा संचालक ने बताया कि JE साहब सूचना विभाग में तैनात एक कर्मचारी व स्थानीय काला बैंगन पत्रकार से अनुमति ले रखी थी JE ने दोनों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें