
रात में ठंड से ठिठुर रहे असहाय व गरीबों को एसडीएम ने कंबल प्रदान किए।
- जसवंतनगर/इटावा। रात में ठंड से ठिठुर रहे असहाय व गरीबों को एसडीएम ने कंबल प्रदान किए
देर रात उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु ने नगर में रेन बसेरा और अलाव की हकीकत को परखा साथ ही गरीब असहाय लोगों को कम्बल भी वितरित किए। एसडीएम अपनी राजस्व टीम के साथ रात 10 बजे करीब रैन बसेरा व अलाव व्यवस्था देखने के लिए निकलीं थीं। करीब ढाई घंटे तक उन्होंने नगर के विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव देखे और आवश्यकतानुसार लकड़ी उपलब्ध कराते रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हें विभिन्न स्थानों पर असहाय व गरीब भी ठंड से ठिठुरते मिले तो उन्होंने तत्काल ही कंबल प्रदान किए।
टीम में तहसीलदार प्रभात कुमार, लेखपाल अनूप यादव, मनीष दुबे, जहीर खान, माजिद खान भी शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें