
ड्यूटी के बाद गरीब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले पुलिस आरक्षी मोहम्मद जाफर को एसपी ने किया सम्मानित
गोंडा जनपद के कोतवाली करनैलगंज में तैनात आरक्षी मोहम्मद जाफर ड्यूटी से टाइम मिलने के बाद गरीब बच्चों को निशुल्क ट्यूशन पढ़ा रहे हैं एक तरफ जहां कई बार 24 24 घंटे की ड्यूटी के बाद समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता था उसके बावजूद मोहम्मद जाफर के इरादों में गरीब बच्चों को शिक्षित करने का जो संकल्प उनके मनोबल को और बढ़ाता रहा उसी का खामियाजा है कि आज पूरे जनपद में उनके द्वारा किए जा रहे इस नेक काम की हर तरफ चर्चा हो रही है वहीं जब इसका पता जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर को लगा तो पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर जी ने आरक्षी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया| एवं हर प्रकार सहायता का आश्वासन दिया|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें