
नववर्ष के अवसर पर ज्ञानोदय कोचिंग सेंटर द्वारा नौनिहालों को दिया गया उपहार।
नववर्ष की मधुर बेला पर ग्राम पंचायत गुरेह के बारात घर में विगत 7 वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ज्ञानोदय कोचिंग सेन्टर गुरेह में ” Happy New year ” का जश्न बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया, जिसमें नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा सुन्दर सुन्दर ग्रीटिंग कार्ड व ड्राइंग चार्ट बनाए गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माo श्री धर्मेन्द्र सिंह ( अनन्या ट्रेडर्स गुरेह) द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों व अभिभावकों में सेव का फल व बच्चों में पेंसिल गिफ्ट की गई। माननीय ग्राम प्रधान जी श्री अजय सिंह उर्फ़ लाला भाई (आशीर्वाद ट्रेडर्स गुरेह) कुछ कापी व पेन आदि गिफ्ट किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को निम्न वस्तुएं भेंट की गईं :- कापी, पैन ,पेन्सिल व रबर ,पार्ले जी क्रीम बिस्किट ,पल्स चाकलेट कैन्डी, कार्यक्रम बच्चों के मधुर संगीत और नृत्य के साथ बेहद सराहनीय व सफल रहा। नववर्ष की प्रारम्भिक बेला खुशमिजाज मौसम के साथ काफी मनमोहक रही, हालांकि बुलाये गये मेहमान अनुपस्थित रहे परन्तु ऐसी ठंड और कोहरे की धुंध में बच्चे लोग सभी उपस्थिति रहे और उनका अपूर्व उत्साह देखने को को मिला। माननीय धर्मेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भा ज पा द्वारा बच्चों को पढ़ लिखकर आगे बढ़ने व अपने गाँव का नाम रोशन करने के लिए दृढ़संकल्पित किया गया।
संस्था संयोजक माननीय सुरेश इंजीनियर साहब ने भी ऑनलाइन उपस्थित रहकर बच्चों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। संस्था संचालक श्री बिन्दू जी, सह संचालिका श्रीमती संतोषकुमारी व पूर्व बंधु श्री आशुतोष, पंकज, धर्मेन्द्र, वीरू भाई, सूरजवंशी जी, श्रीराम प्रजापति जी, श्री कुंवरबहादुर सिंह जी सहित कई अभिभावक व पूर्व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें