
चोरों ने चार दुकानों के चटकाए ताले
जसवंतनगर/इटावा। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे में नगर में चोरों की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है। रविवार की रात चोरों ने चार दुकानों के ताले चटकाए और शटरो के कुंडे तोड़े लेकिन सेंट्रल लॉक न टूट पाने के कारण कोई धनहनी नहीं हुई।
नगर की सेंट्रल बैंक के पास आगरा रोड पर सोनू डिजिटल फोटो स्टूडियो प्रोपराइटर बदन सिंह, केसरी नंदन किसान सेवा केंद्र प्रो. मुनेंद्र अनिल कुमार की दो दुकानें, वाईएमडी इलेक्ट्रिकल वर्क्स रवि यादव की दुकानें हैं। सुबह यह सभी दुकानों पर आए तो दुकानों के ताले व लॉक टूटे पड़े मिले यह सब देख कर सभी हक्के बक्के रह गए और आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई लेकिन सेंट्रल लॉक न टूट पाने के कारण चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए जिससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली और पुलिस को सूचित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें