
इटावा में ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
इटावा शहर के साबित गंज बाजार के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग लगने से आसपास दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आग की सूचना के बाद 30 मिनट बाद पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि ट्रांसफार्मर के पोल तक उसकी लपटों से तार जलकर खाक हो गए।
अग्निशमन विभाग के राजेश कुमार दरोगा ने बताया कि साबितगंज बाजार के ट्रांसफार्मर में आग की सूचना मिली थी। इसके बाद तत्काल छोटी गाड़ी मौके पर भेजी गई। आग ज्यादा भीषण होने की जानकारी पर दूसरा बड़ा वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें