
इटावा में सड़क हादसे में 5 वर्षीय मासूम की मौत:तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, परिवार के साथ जा रहा था सत्संग में
इटावा: रविवार को डंपर ने 5 वर्षीय मासूम को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 2 घंटे तक मासूम डंपर के नीचे दबा रहा। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया उदयपुरा निवासी सुशांत कुमार(5) पुत्र दिलीप कुमार अपने परिवार के साथ सत्संग में जा रहा था। इटावा-बरेली हाईवे पर उदयपुरा गांव के पास डंपर ने मासूम रौंद दिया। इससे सुशांत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक गाड़ी से कूदकर भाग निकला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को डंपर के नीचे से निकालने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और पीड़ित को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें