
घने कोहरे के कारण आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराई
*इटावा
घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा: रोडबेज बस समेत आधा दर्ज गाड़ियां घने कोहरे व धुंध के चलते आपस मे टकराई
इटावा में NH 2 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, सभी यात्रियों को आई चोटें
घायलों को उपचार के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
इटावा से मथुरा जा रही रोडवेज बस में करीब 50 के आस-पास यात्री थे सवार।
प्रत्यक्षदर्शियों ने खनन अधिकारी द्वारा की जा रही चेकिंग को हादसे के लिए बताया जिम्मेदार।
भीषण सड़क हादसे से नेशनल हाइवे 2 (nh2 ) पर प्रभावित हुआ यातायात,,सर्विस रोड से बाईपास पास कराई जा रही गाड़ियां
हादसे के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची व रेस्क्यू में जुटी, थाना क्षेत्र सिविल लाइंस व थाना जसवंतनगर के बीच नेशनल हाइवे 2 की घटना
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें