
इटावा में रेलवे स्टेशन से दो शातिर चोर गिरफ्तार
इटावा जीआरपी पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। मुखबिर की सूचना पर देर रात चेकिंग अभियान में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से 3 मोबाइल, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी भी बरामद की गई। फफूंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।
शनिवार को जीआरपी पुलिस द्वारा दो अन्तर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार किए है। कब्जे से सोने, चाँदी के आभूषण, नगदी व 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद जिनकी अनुमानित कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये बताई जा रही है।
जीआरपी एसओ संजय खरवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मो. मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सुदेश गुप्ता के निर्देशन में प्रभारी थाना जीआरपी इटावा जंक्शन के नेतृत्व में एक टीम गठित करके स्टेशन फफूंद से 2 अन्तर्जनपदीय शातिर चोर सनम उर्फ दुर्लभ उर्फ बाबा अक्षय खन्ना पुत्र विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी कर सोने-चांदी के आभूषण, नगदी व 3 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम चलती ट्रेनों, प्लेटफार्म से योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाएं करते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक नरेन्द्र सिंह थाना, उप निरीक्षक जयकिशोर चौकी जीआरपी फफूंद, उ नि शैलेश निगम, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार और पवनेश कुमार शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें