
इटावा में यात्रियों से भरी रोडवेज की बस बिगड़ी:ठंड में सड़क पर घंटों खड़े रहे यात्री, कंडक्टर के रुकवाने पर भी नहीं रुकी बसें
इटावा में यात्रियों से भरी रोडवेज की बस बिगड़ हो गई। जिससे यात्रियों को नीचे उतरना पड़ा। वहां से गुजर रही दूसरी रोडवेज की बसों ने यात्रियों को बैठाना भी मुनासिब नहीं समझा। बस के यात्री काफी देर तक ठंड के समय रोड पर खड़े रहे। किदवई नगर डिपो की बस यात्रियों को लेकर आगरा जा रही थी, जोकि एसएसपी चौराहा पर बिगड़ी थी।
शनिवार को कानपुर के किदवई नगर की रोडवेज की बस खराब हो गई। साथ ही जब यात्रियों और कंडेक्टर ने दूसरी बसों को हाथ दिया, लेकिन उन परिवहन निगम के बस चालकों की संवेदनहीनता देखने को मिली की उन्होंने यात्रियों को बैठाना उचित नहीं समझा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें