
दवा लेने जा रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा
जसवंतनगर/इटावा दवा लेने जा रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिन्हें पीजीआई सैफई ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक कांग्रेस नेता के ममेरे भाई थे।
घटना देर शाम की है जब जौनई गांव निवासी 22 वर्षीय विक्रम अपने छोटे भाई 17 वर्षीय विशाल को लेकर बाइक से दवा दिलाने जा रहा था। हाईवे पर तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन दोनों को रौंद डाला और चालक मौका पाते ही वाहन सहित फरार हो गया। दोनों घायलों को सैफई पीजीआई ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। इधर ग्रामीणों व पुलिस ने कठफोरी व टोल टैक्स जाकर वाहन पकड़ने की कोशिश की किंतु कामयाब नहीं हो सके हालांकि सीसीटीवी देखकर वाहन को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी।
मृतक सगे भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात को पूरे गांव में शोक व्याप्त था। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लालमन बाथम ने बताया कि मृतक उनके ममेरे भाई थे। विक्रम कलर व पुट्टी का काम करता था जबकि विशाल दसवीं का छात्र था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें