
गांव गांव में बिजली चेकिंग अभियान चला
जसवन्तनगर/इटावा। बलरई व जुगौरा फीडर अन्तर्गत नगला रामसुंदर व नगला तौर गांव में विजली विभाग टीम द्वारा छापेमारी की गई।
एसडीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ
बलरई, जुगौरा,फीडर अन्तर्गत नगला रामसुंदर, नगला तौर में विजली विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की। और दस हजार रुपए से ज्यादा के बकाएदारो के 24 कनेक्शन काट दिए। टीम की जानकारी होने पर बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। तमाम ने अपनी कटिया केबिल हटा दीं गईं। इसके अलावा बकायेदारों से लगभग एक लाख रुपए की बसूली की गई।
टीम में विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार सहित कई लाइनमैन शिवपाल सिंह उर्फ़ बाबा, विवेक, राहुल, विनय आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें