
बाइक सवार चार लोगों को ट्रक ने कुचला
जसवंतनगर/इटावा। बाइक सवार 4 लोगों को ट्रक ने कुचला, महिला पुरुष बच्चे सहित 3 की मौत हुई। ट्रक ड्राइवर सहित दो घायल हुए।
देर रात दो महिला एक 8 वर्ष का बच्चा और एक पुरुष बाइक पर 4 लोग सवार होकर शादी से खाना खाकर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत टकपुरा गांव जा रहे थे। तभी बुडेला गांव के समीप नेशनल हाईवे के पुल पर रॉन्ग साइड आ रहे राजस्थान के नंबर वाले ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें एक पुरुष महिला और एक आठ वर्षीय बच्चा जिसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। एक अन्य महिला गंभीर घायल हो गई जिसको आनन-फानन में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक ड्राइवर राजकुमार ने देखा कि दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो गई है तो वह ट्रक छोड़कर भागने लगा और पुल से नीचे कूद गया जिससे उसके दोनों पैर टूट गए गंभीर घायल अवस्था में पुलिस ने उसको भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उपचार जारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें