
इटावा तेज रफ्तार वोल्वो बस डिवाइडर पर चढ़ी
जसवंतनगर/इटावा। हाईवे के बॉर्डर पर तेज रफ्तार प्राइवेट बोल्बो बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइडर पर चढ़ते ही बस लहरायी और बंद हो गई। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंचे जोनई चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सैफई पीजीआई में भर्ती करा दिया गया था। घटना के संबंध में कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
घटना तड़के चार बजे की है। प्राइवेट बॉल्बो बस संख्या यूपी 90 एटी 3231 यात्रियों को लेकर कानपुर से दिल्ली जा रही थी। जसवंतनगर सिरसागंज के बीच दो जिलों के बॉर्डर पर नेशनल हाइवे पर बस अनियंत्रित हो गई। बस यात्रियों ने बताया कि बस चालक ट्रक को ओवरटेक करते समय संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसी दौरान पीछे से एक डीसीएम बस से टकरा गई। कानपुर नगर निवासी रचित पुत्र महेशचंद्र, मनोज पुत्र मानिकचंद्र, हरिओम पुत्र महेशचंद्र तथा तीन अन्य इस हादसे में चोटिल हो गए।
रचित ने बताया कि बस में सवार यात्री सो रहे थे। बस लड़खड़ाई तो लोग नींद से जागे। घटना की जानकारी पर जसवंतनगर जौनई चौकी पुलिस और मीठेपुर चौकी की पुलिस के साथ पीआरवी वाहन मौके पर पहुंच गए। जौनई चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंच गये थे। लेकिन कोई तहरीर पुलिस को भी नहीं मिली है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें