
इटावा: केमिकल से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा
जसवंतनगर/इटावा। नेशनल हाईवे पर ज्वलनशील पदार्थ लेकर गुजरात से चलकर झारखंड जा रहा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया जिससे हाईवे पर अफरा तफरी मच गई ड्राइवर और कंडक्टर घायल हुए।
ड्राइवर जितेंद्र कुमार पुत्र विजय बहादुर सिंह कंडक्टर गुलशन पुत्र तुर सिंह पाल गांव भदैया मठ अलीगंज एटा के रहने वाले जीजे12 बीएक्स 7715 टैंकर लेकर गुजरात के गांधीधाम से लगभग 50,000 हजार लीटर पैराफिन केमिकल भरकर नेशनल हाईवे से होते हुए झारखंड राज्य के गढ़वाझार ले जा रहे थे जैसे ही फुलरई गांव के सामने पहुंचे वैसे ही टैंकर असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गया और केमिकल फैलने लगा इसकी सूचना जैसे ही पुलिस विभाग को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और मौके पर तत्काल क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान सीएफओ तबारक हुसैन उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह धर्मेंद्र कुमार फायर ब्रिगेड गाड़ी सहित पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे इसी दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई पुलिस बल ने क्रेन मंगाकर कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को खड़ा करने में सफलता हासिल की वह तो गनीमत रही पलटने के दौरान यदि चिंगारी उठ जाती और आग लग जाती तो घटना बड़ी भयावह हो सकती थी क्योंकि पैराफिन को प्लास्टिक बनाने के उपयोग में लिया जाता है और यह केमिकल लगभग ₹150 प्रति लीटर के करीब आता है टैंकर पलटने से लगभग हजारों लीटर पैराफिन सड़क पर और सड़क के किनारे खेतों में भर गया है । दौरान ड्राइवर और कंडकर को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें