
बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल अध्यक्ष पवन कुमार बौद्ध ने जिलाधिकारी से मिलकर पत्र दिया
कर्नलगंज गोंडा। बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल अध्यक्ष पवन कुमार बौद्ध ने जिलाधिकारी से मिलकर दिया ज्ञापन। कि जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के गरीबों की भूमि पर जबरन कब्जा करते हुये उत्पीड़न किया जा रहा है। न्याय के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रहे गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। एसडीएम कर्नलगंज को भाजपा व आरएसएस के एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लगते हुये उनके गतिविधियों की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। श्री बौद्ध ने बताया कि किसीसी से बंधक भूमि का बैनामा तो हो रहा है मगर दाखिल ख़ारिज नही की जा रही है। जिससे क्षेत्र की जनता के साथ तहसील के अधिवक्ता भी परेशान हैं। आरोप है कि कुछ लोगों से मनचाहा लाभ लेकर किसीसी बंधक भूमि का अमलदरामत किया गया है। मगर आम तौर से अमलदरामत नहीं की जा रही है। जिसे लेकर अधिवक्ता संघ आंदोलित है। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार का स्थानांतरण करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन करते हुये बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें