
इटावा फार्मासिस्ट के घर ताला तोड़कर चोरी
जसवंतनगर/इटावा। फार्मासिस्ट के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी और जेवर चुरा ले गए। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चाँदनपुर बीबामऊ के गांव नगला मरदान निवासी उदयवीर सिंह पुत्र तोताराम यादव जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं अपने भाइयों संग संयुक्त फैमिली के साथ अपने गांव चांदनपुर रहते हैं। बीती रात उनका परिवार शिक्षामित्र भाई सुरेंद्र सिंह घर के पोर्शन व दूसरे पोर्शन में एक अन्य भाई राजेंद्र सिंह ग्राउंड फ्लोर पर सोय हुए थे। रात को उनके घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर पड़े छज्जे के सहारे दीवार फांदकर चोर घर की छत पर चढ़ गए और ऊपरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़कर चोर सोने की कान की बाली, 2 जोड़ी पायल झुमकू व नगदी चुरा ले गए। चोरी की घटना होने का जब पता चला जब सोमवार की सुबह परिजन जागे और दरवाजे खुले व समान बिखरा देखा तो उनके होश उड़ गए।
फार्मासिस्ट उदयवीर सिंह ने बताया कि दो हजार रुपये समेत करीब डेढ़ लाख के जेवरात चोर चुरा ले गए हैं और इसी तरह चोर पड़ोसी दीपक के घर मे घुसे और साढ़े तीन हजार नगद व मोबाईल चार्जर चोर ले गए। घटना की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांचकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें