
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने फिर बनाया हिंदू मंदिर को निशाना
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। शनिवार को ब्रिस्बेन के मशहूर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ की। बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर (BAPS Swami Narayan Temple) की दीवारों पर आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी लिखा गया और उसे शहीद बताया गया। मंदिर में जब भारत विरोधी नारे लिखे गए, उस वक्त मंदिर में तमिल हिंदुओं द्वारा तीन दिन का थाई पोंगल त्योहार मनाया जा रहा था। 15 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न में एक कार रैली निकालकर खालिस्तान पर जनमत के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें समर्थन नहीं मिल सका और मेलबर्न में भारतीय मूल की करीब 60 हजार आबादी रहती है लेकिन रैली के दौरान कुछ सौ लोग ही मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इसी गुस्से में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया।
वहीं बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने ऑस्ट्रेलिया और भारत की सरकारों के साथ-साथ स्थानीय सामुदायिक संगठनों को उनके निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया । संस्था की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “ऑस्ट्रेलिया भर में बीएपीएस मंदिर एक संपन्न बहुसांस्कृतिक समाज का प्रतीक है जो सम्मान, मैत्री और सहिष्णुता के ऑस्ट्रेलियाई मूल्यों का पोषण करता है।” बता दें कि पिछले साल सितंबर में कनाडा में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया था ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें