
जसवंतनागर सीओ अतुल प्रधान के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी अपने पुलिसकर्मियों की टीम के साथ नगर क्षेत्र में निकले
जसवंतनगर/इटावा। होली और शब-ए-बारात देखते हुए क्षेत्राधिकारी स्थानीय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में होलिका दहन वाले स्थानों, मुख्य बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था को परख रहे हैं। लोगों से त्यौहार को सौहार्द और शांतिपूर्वक मनाने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस का सहयोग करने की अपील भी कर रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सोमवार शाम को नगर के विभिन्न मोहल्लों में ड्रोन कैमरा चलाकर छतों की निगरानी की। सीओ अतुल प्रधान के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी अपने पुलिसकर्मियों की टीम के साथ नगर क्षेत्र में निकले। उन्होंने सन्दिग्ध स्थानों सहित बस स्टैंड आदि स्थलों पर ड्रोन उड़ाया। सीओ ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगायी गई है। पुलिस द्वारा ड्रोन चलाकर घरों के छत की निगरानी की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें