
नशे में धुत कार सवार ने चार को रौंदा
इटावा में होलिका दहन के लिए लकड़ी रखते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित वरना कार ने ग्रामीणों को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। तीन को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक टक्कर मारने के बाद कार छोड़ मौके से फरार हो गया। गुस्साएं ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ करके कार को आग के हवाले कर दिया। घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत नगला जगे गांव की है।शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बेकाबू लग्जरी कार ने होलिका दहन के लिए जुटे कई लोगों को कुचल दिया। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए कार ड्राइवर को उसके साथी जबरन आकर छुड़ा ले गए।
कार पूरी तरह से जलकर राख
कार में लगी आग को देखकर तुरंत फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मचारी एवं पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जब तक कार में लगी आग पर काबू पाया गया। तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर आसपास के लोगों से पूछताछ कर कार सवारों के साथ कार में आग लगाने वालों की तलाश भी शुरू कर दी है।घटना के संबंध में थाना सिविल लाइन स्पेक्टर विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि होलिका दहन के दौरान सड़क पर खड़े लोगों को कार ने टक्कर मार दी थी जिसमें 4 लोगों को चोट आइए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है उन्होंने बताया कि कार के जल जाने की वजह से कार के नंबर आदि की तलाश की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें