
इटावा में बिना मुलायम के फीकी नजर आई होली
इटावा :इटावा के सैफई में 4 दशकों के बाद पहली बार फाग का संगीत और होली का उत्साह फीका नजर आया। इसकी वजह नेताजी मुलायम सिंह यादव है। जिनका पिछले वर्ष लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। मुलायम सिंह यादव ने ही सैफई में फाग और होली की परंपरा शुरू की थी, पिछली बार होली पर मुलायम सिंह यादव के कहने पर सैफई महोत्सव पंडाल में फूलों की होली का बड़ा आयोजन किया गया था। जो कि अब तक का सबसे बड़ा होली का आयोजन था।वहीं उनके देहांत हो जाने के बाद इस बार सैफई की होली फीकी सी नजर आ रही है। वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मेला मैदान नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। देर रात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेता जी की समाधि पर पहुंचकर उनको नमन किया ।
शिवपाल ने कहा- नेता जी की खलेगी हमेशा कमी
वहीं नेताजी की समाधि पर शिवपाल सिंह एवं रामगोपाल यादव नेताजी की समाधि पर आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस मौके पर शिवपाल सिंह ने कहा कि इस होली में नेताजी की कमी खलेगी। नेता जी हमेशा सभी से मिलते थे। इस बार नेता जी के न रहने से होली नहीं खिलेगी। शिवपाल ने कहा कि वह इस बार लोगों से मिलेंगे और उनको याद करेंगे। वहीं 2024 के चुनाव में संगठन को शिवपाल ने कहा कि संगठन को मजबूत करेंगे। 2024 के चुनाव में बीजेपी को हटाने का काम करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें