
सरकारी कार्यालय में हो मिट्टी के बर्तन का प्रयोग बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला
गोण्डा
पृथ्वी पर प्राणी को जीवित रहने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है भोजन में चाहे अन्न हो दाल हो सब्जी हो फल हो अथवा चारा हो सभी का उत्पादन मिट्टी से ही होता है मिट्टी जीवन के लिए निश्चित ही आवश्यक है यदि हम मोहनजोदड़ो हड़प्पा की खुदाई से प्राप्त पात्रों का वर्णन पढ़ें तो ज्ञात होगा कि वह सभी पात्र मिट्टी के बने थे आज भी मिट्टी के पात्रों का पर्याप्त महत्व है तथा उनकी ग्राह्यता है मिट्टी के पात्रों में भोजन पकाने रखने पेय पदार्थ रखने पर उनकी गुणवत्ता समाप्त नहीं होती मिनरल्स या विटामिंस सभी पकने के बाद भी विद्यमान रहते हैं यदि कुपोषण समाप्त करना है भयंकर बीमारियों से छुटकारा पाना है प्लास्टिक का उन्मूलन करना है अथवा चीन द्वारा भारतीय बाजार पर किए गए अतिक्रमण को हटाना है तो हम लोगों को मिट्टी से बने उत्पाद का प्रयोग करना होगा नई नई तकनीकी अपनानी होगी इसी निमित्त आज 17 मार्च 2023 को जनपद गोंडा में माटी कला बोर्ड की एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें शिल्पकारो की समस्याओं को जाना उनकी संख्या के सापेक्ष पट्टो का आवंटन टूल किट्स का आवंटन उत्पाद बढ़ाने की व्यवस्था उत्पाद के विपणन की व्यवस्था तथा दुकानों और ग्राम समाज की जमीन का आवंटन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम आदरणीय योगी जी के द्वारा माटी कला बोर्ड के गठन से संभव हुआ धन्यवाद परम आदरणीय योगी जी धन्यवाद परम आदरणीय मोदी जी जय भाजपा विजय भाजपा।
ओम प्रकाश गोला प्रजापति
अध्यक्ष माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें