
यात्रियों से भरी बस अंडरब्रिज में पानी में फंसी
इटावा में बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। इटावा मैनपुरी अंडरब्रिज में दिल्ली से आ रही सैफई रोडवेज डिपो की बस जलभराव के चलते फंस गई। करीब दो दर्जन बस यात्री 1 घंटे तक बस के अंदर ही फंसे रहे। नगरपालिका कर्मियों ने जेसीबी की मदद से पानी में फंसी बस को बाहर निकाला
एक घंटे तक फंसी रहीं सवारियां
इससे वहां का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। दिल्ली की ओर से यूपी रोडवेज की बस इटावा बस स्टैंड के लिए आ रही थी तभी रेलवे अंडर ब्रिज में भरे हुए पानी में आकर फंस गई। बस में बैठी दो दर्जन सवारियां करीब 1 घंटे तक बस में ही फंसी रहीं। नगर पालिका की टीम ने मौके पर जाकर बस को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें