
हिंटक्लब फाउंडेशन के सदस्यों ने किया संसद भवन का शैक्षिक विजिट
दिल्ली शैक्षिक विजिट के माध्यम से संसदीय प्रक्रिया को जाना हिंटक्लब फाउंडेशन के सदस्यों ने संसदीय प्रक्रिया के बारे में ली जानकारी हिंटक्लब फाउंडेशन के सदस्यों का समूह पहुंचा संसद भवन हिंटक्लब फाउंडेशन द्वारा संसद भवन का एक शैक्षिक दौरा आयोजित किया गया है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थीयों को राज्यसभा, लोकसभा , केन्द्रीय कक्ष और संसद भवन में मौजूद पुस्तकालय और भारतीय संविधान और संसद पर बनी डॉक्यूमेंट्री को देखने और समझने का मौका मिला।
फाउंडेशन के संस्थापक राष्ट्रपति अवार्डी हरीश पेलक ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण का आयोजन पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेटिक, लोकसभा सचिवालय द्वारा किया गया
जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थीयों को संसदीय प्रक्रिया और भारतीय राजनीति के बारे में जानकारी देना है।
पानीपत इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ने संसद भवन के विजिट के समूह में मौजूद 66 प्रतिभागियों के बीच बेहतर समन्वय और समूह के नेतृत्व का कार्य किया
संसद भवन देश के नेतृत्व और निर्णयों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है।
विद्यार्थियों का संसद भवन भ्रमण एक शिक्षाप्रद अनुभव होता है जो उन्हें देश के संविधान और नेतृत्व के प्रति एक बेहतर समझ प्रदान करता है।
इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों सहित कुल 66 प्रतिभागी पानीपत इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के संचालक शुभम तायल और एनएसएस स्वयंसेवक मुख्य रूप से मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें