
राम कुमार स्मारक इंटर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम
राम कुमार स्मारक इंटर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम
बाजार शुकुल अमेठी।मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2022-23 राम कुमार स्मारक इंटर कॉलेज शुकुल बाजार की छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय की हाई स्कूल की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया गरिमा सिंह 94.3 फीसद , आदित्य यादव 91.5,फीसद, आर्या सिंह 89.8फीसद, संध्या कुमारी 88.6फीसद, दीपांशी यादव 87.1फीसद, वहीं इंटर मीडिएट की छात्र छात्राओं भी परचम लहराया महक सिंह 90.6 फीसद, रिचा 85.8फीसद, पूजा 83फीसद, शालिनी दूबे 79.4फीसद, आराध्या ने 75फीसद अकं प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक राम उन्जेरे शुक्ला ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।तथा प्रधानाचार्य सुशील मिश्रा ने इसी तरह चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। अध्यापिकाओं घनश्याम शुक्ला, ओम् मिश्रा, सुशील गौतम, श्याम यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें