
PM मोदी के ‘मन की बात का 100वां एपिसोड आज: भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की बड़ी तैयारी में जुटी
नई दिल्ली: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था. इसका 100वां एपिसोड रविवार सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाला है. न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी पीएम मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।यह एपिसोड टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो सहित 1,000 से अधिक रेडियो स्टेशनों पर प्रसारित किया जाएगा।
मन की बात के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए बीजेपी औऱ सरकार ने रूपरेखा तैयार की है। पार्टी की तरफ़ से अपने सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने का ज़िम्मा सौंपा गया है। बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों ने मन की बात के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतज़ाम किया है। इसके तहत ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शामिल करने का लक्ष्य है। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा, “मन की बात ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर समुदाय का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया है. 100वें एपिसोड के लिए @narendramodi को बधाई.”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें