
महाराष्ट्र के अकोला में विवादित पोस्ट से दो गुटों में झड़प, एक की मौत 3 घायल, धारा 144 लागू
अकोला(महाराष्ट्र) : अकोला में शनिवार रात तो इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव की सूचना मिल रही है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी।जानकारी के मुताबिक अकोला में शनिवार को इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट की गई। इसके बाद लोगों पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसी बीच थानें में भारी संख्या में पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और वहां गाड़ियों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति पर अब काबू पा लिया गया है। इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है। अकोला के कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने कहा, ‘हिंसा की घटना को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है।’ जानकारी के अनुसार ये विवाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लेकर हुआ। विवाद ने देखते ही देखते हिंसा का रुप लिया और फिर पथराव से लेकर आगजनी की घटना घटी।
आपसी झड़प के बाद लोग अकोला पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां भी उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने स्टेशन के बाहर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस सोर्स ने बताया कि बाद में स्थिति पर काबू पाने के लिए फोर्स का इस्तेमाल किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें