
द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे,अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते में घुसते ही 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
देश में कुछ वर्गों के विरोध के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है ,फिल्म साल 2023 की 5वीं सबसे बड़ी ओपनरसाबित हुई है। इससे पहले पठान, तू झूठी मैं मक्कार और किसी का भाई किसी की जान 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली फिल्में रही हैं।
अपने दूसरे हफ्ते में एंट्री लेने के साथ ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म की कहानी 3 गैर-मुस्लिम महिलाओं के ईर्द-गिर्द घूमती है जिनका ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल किया गया था ।फिल्म को लेकर कई पॉलिटिकल पार्टी ने आपत्ति जताई थी और यहां तक कि इसके बैन की मांग भी की गई थी।आतंकवाद और धर्मपरिवर्तन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म ने पहले हफ्ते में 93 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया है. प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें