
नम आंखों से दी गई गोंडा के लाल को अंतिम विदाई।
गोंडा कर्नलगंज नम आंखों से दी गई गोंडा के लाल को अंतिम विदाईअपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए गोंडा के लाल अजय प्रताप सिंह(34) श्रीनगर के बालटाल में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गये। बीती रात उनका पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लिपटकर पैतृक गांव पहुंचा तो शहीद को नमन करने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े। पत्नी और बूढ़ी मां उनके सीने से लिपटकर चीखने चिल्लाने लगीं। ये दृश्य देखकर हजारों लोगों की आंखें भी नम हो गईं। भारत माता के जयकारों के गूंज के बीच शहीद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम विदाई दी गई।
शहीद अजय प्रताप सिंह बीते महीने 15 अप्रैल को गोंडा से रवाना हुए थे। 16 अप्रैल की शाम को श्रीनगर पोस्ट पर अपनी ड्यूटी पर गए थे। जहां आतंकवादियों से मुठभेड़ में लोहा लेते हुए वह शहीद हुए हैं।
3 जुड़वा भाई, तीनों में देश सेवा का जज्बा
मूल रूप से कर्नलगंज तहसील के गांव छीटवापुर के निवासी कर्नलगंज के पूर्व विधायक स्वर्गीय भगेलू सिंह के पौत्र अजय प्रताप सिंह जम्मू के श्रीनगर में सीआरपीएफ पोस्ट पर तैनात थे। शहीद अजय प्रताप सिंह तीन सगे जुड़वा भाई थे। अजय सीआरपीएफ में तो दो बड़े भाई अखिलेश प्रताप सिंह जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात हैं। सबसे छोटे भाई अखिलेंद्र प्रताप सिंह भी आर्मी में हैं जो वर्तमान समय में अमरनाथ यात्रा में तैनात हैं।
शहीद अजय प्रताप सिंह की शादी बीते 2015 में सुल्तानपुर पुलिस लाइन की रहने वाली प्रीति सिंह से हुई थी और शहीद अजय प्रताप सिंह की दो बेटियां भी हैं। बेटी अदिति सिंह अभी 3 साल की है। जबकि छोटी आकृति सिंह 8 माह की है।
बेटियों को नहीं पता, उनके पापा नहीं रहे
शहीद अजय प्रताप सिंह की बड़ी बेटी 3 साल की है और छोटी बेटी अभी 8 महीने की है। दोनों मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। लेकिन उन्हें इस बात का अहसास नहीं है। उन्हें नहीं पता कि उनके पिता देश की सेवा करते हुए इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए।
सैन्य सम्मान के साथ शहीद अजय का अंतिम संस्कार किया गया।
मां से बेहद प्यार करते थे अजय, दिन में 3-4 बार करते थे फोन
शहीद अजय प्रताप सिंह के परिजनों ने बताया,” अजय अपनी मां से बेहद प्यार करते थे।श्रीनगर में सीआरपीएफ पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान अजय मां को दिन में तीन-4 बार फोन करके हालचाल लिया करते थे। जब भी घर आते थे तो मां के लिए कुछ अलग सामान लेकर आते थे। कहते थे जो कुछ हूं माता-पिता की बदौलत हूं। मां पूछती थ कि अब कब आओगे तो कहते थे कि जल्द ही आ जाएंगे। ट्रेन से कहां ज्यादा देर लगती है। ”
शहीद अजय की बूढ़ी मां बेटे के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही रोने और चीखने लगीं। उनकी पत्नी सिर के पास शव रखकर रोने लगीं।
शहीद अजय की बूढ़ी मां बेटे के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही रोने और चीखने लगीं। उनकी पत्नी सिर के पास शव रखकर रोने लगीं।
मां से कहा था- अगले हफ्ते घर आऊंगा, सबको घुमाने ले चलूंगा
अजय ने मां से कहा था ,” अगले हफ्ते छुट्टी लेकर घर आ रहे हैं फिर सबको कहीं बाहर घुमाने ले चलेंगे। लेकिन इस बार वो अंतिम बार ही घर जाएंगे वो भी तिरंगे में लिपटकर। अजय प्रताप सिंह श्रीनगर सीआरपीएफ पोस्ट पर तैनात थे, तभी आतंकवादियों मुठभेड़ हो गई। जिसमें वो शहीद हो गए।”
शहीद अजय की चिता पर लकड़ियां लगाते परिवार के लोग। पास में हजारों मौजूद रहे।
शहीद जवान अजय की मां बार बार बेटे के चेहरे को देखकर कहती हैं, बेटा उठ जाओ, चलो, तुमने तो हम लोगों को घुमाने का वादा किया था। अब हमें घुमाने कौन ले जाएगा। ये सुनकर उनकी पत्नी और पास में खड़े लोग रोने लगते हैं। फिर भारत माता के जयकारे लगते हैं तो मां भी रोते हुए जयकारे लगाती हैं।विधायक बोले- गर्व है माता-पिता पर जिनके 2 और सपूत सेना में हैं,जनपद के कटरा बाजार विधानसभा से बीजेपी विधायक बावन सिंह शहीद भी अजय प्रताप सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंचे। श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अजय प्रताप सिंह ने केवल इस क्षेत्र के लाल हैं बल्कि वह भारत के लाल हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। वह इस क्षेत्र के होने के नाते मेरे गांव के भी हैं। वह बालटाल में थे जब यह घटना घटी। अजय ने अपने देश सेवा में अपनी शहादत दी है। अजय प्रताप सिंह के दो और भाई हैं जो भारत की रक्षा में लगे हुए हैं। गर्व है ऐसे माता पिता पर जिन्होंने 3 सपूतों को देश सेवा में लगाया।”
यूपी मुख्यमंत्री माननीय योगी ने की 50 लाख देने की घोषणा
मुख्यमंत्री यूपी माननीय श्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनगर में शहीद हुए CRPF जवान अजय प्रताप सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और है। शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा जिले की एक सड़क का नाम शहीद अजय कुमार सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें