
अंतर्राज्यीय साइबर फ्राॅड गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार, 24 अदद ए0टी0एम0 कार्ड, 05 अदद मोबाइल फोन बरामद-
जनपद गोण्डा
दिनांक 27.07.2023
अंतर्राज्यीय साइबर फ्राॅड गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार, 24 अदद ए0टी0एम0 कार्ड, 05 अदद मोबाइल फोन बरामद
वादी श्री अजय प्रताप सिंह पुत्र बासुदेव सिंह द्वारा थाना को0 नगर में सूचना दी कि नौकरी की तालाश के लिए वर्क इण्डिया वेबसाइट पर मैने अपना डिटेल दिया था तो मुझे मो0नं0- 6313915236 से फोन आया तथा उसने अपना परिचय प्रदीप कुमार एच0डी0एफ0सी0 बैक मैनेजर नोएडा बताया तथा नौकरी में सेलेक्ट होना बताया तथा व्हाटसअप पर मेरा इण्टरव्यू हुआ और मेरी सैलरी के लिए मुझे केनरा बैंक मे खाता खुलवाया गया उसमें दूसरे का मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करवाया गया तथा ए0टी0एम0 कार्ड मथुरा के पते पर मंगवाया गया। जिससे मुझे प्रतीत होता है कि मेरे खाते का प्रयोग साइबर फ्राॅड के लिए होता है। सूचना पर थाना को0नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 को0 नगर व प्रभारी साइबर सेल/सर्विलांस सेल को निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना को0 नगर व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये 05 आरोपी अभियुक्तों-01. मनोज कुमार सारस्वत, 02. अंकुर, 03.अरशद, 04. अरमान उर्फ मोनू, मनौवर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन, 24 अदद ए0टी0एम0 व 05 अदद बन्द लिफाफा ए0टी0एम0 बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग ऑनलाइन नौकरी तलाश करने वाले लोगो का डेटा प्राप्त कर उनको बैंक मैनेजर बनकर काॅल करते है, उसके बाद उनसे सैलरी एकाउण्ट के नाम पर खाते खुलवाते है इन खाते मे हम अवैध तरीके से अलग-अलग राज्यों से खरीदे गए सिमकार्डो को रजिस्टर्ड करवाते है तथा गारण्टी के नाम पर उन खातों का ए0टी0एम0 कार्ड कोरियर के माध्यम से अपने कोरियर संचालक साथियों के पास मथुरा भरतपुर मंगवा लेते है, हमारे अन्य राज्यों में बैठे हुए साथी भोले-भाले लोगो को उनके रिस्तेदार बनकर उनसे पैसे ऐठते है तथा उनको अन्य-अन्य जिलों/राज्यों से पैसे निकलवा लेते है। अबतक हमलोगो द्वारा लगभग करोड़ो रूपयों की ढगी की जा चुकी है।गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. मनोज कुमार सारस्वत पुत्र ओम प्रकाश सारस्वत नि0 ग्राम तारापुर पोस्ट सिहोरा थाना जमुनापारा मथुरा।
02. अंकुर पुत्र खेमचन्द्र नि0 तारसी पोस्ट धनगांव थाना हाइवे जनपद मथुरा।
03. अरशद पुत्र शरीफ नि0 नगला शिवजी ए0टी0एम0 के पीछे हालपता नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला जनपद मथुरा।
04. अरमान उर्फ मोनू पुत्र शरीफ नि0 नि0 नगला शिवजी हालपता नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला जनपद मथुरा।
05. मनौवर पुत्र वसरूद्दीन नि0 ईदगाह के पास नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला जनपद मथुरा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-624/23, धारा 419, 420,467,468,471 भादवि व 66/66डी आई0टी0 एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 05 अदद मोबाइल फोन
02. 24 अदद ए0टी0एम0
03. 05 अदद बन्द लिफाफा ए0टी0एम0
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. अ0प्र0नि0 को0 नगर अनन्त कुमार सिंह मय टीम।
02. प्रभारी सर्विलांस/साइबर सेल संतोष कुमार सिंह मय टीम।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें